नवांकुर संस्था के समन्वय से आदर्श ग्राम बंडा में आयोजित ग्राम उत्सव में ग्राम वासियों ने की उत्साह पूर्वक सहभागिता

नवांकुर संस्था के समन्वय से आदर्श ग्राम बंडा में आयोजित ग्राम उत्सव में ग्राम वासियों ने की उत्साह पूर्वक सहभागित
Katn-i मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड कटनी में सेक्टर क्रमांक 4 पहाड़ी के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय आदर्श ग्राम बंडा मैं नवांकुर संस्था मंथन समाज विकास समिति बंडा के समन्वय से स्थानीय खेर माई मंदिर परिसर में ग्राम उत्सव का आयोजन आनंद विभाग जिला कटनी के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले, विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, जनपद सदस्य श्री लाल काछी, उप सरपंच कृष्ण कुमार हल्दकार, ग्राम पंचायत सचिव संदीप चौबे, के आतिथ्य में किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां खेर माई का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्कार केंद्र के छात्र-छात्राओं के द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रथम चरण में विकासखंड सामान बालमुकुंद मिश्र के द्वारा आदर्श ग्राम की अवधारणा और ग्राम उत्सव की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि ग्राम बंडा को विकासखंड स्तरीय आदर्श ग्राम बनाने के लिए चयनित किया गया है ,जिसमें ग्राम वासियों की सहभागिता आवश्यक है ।ग्राम बंडा में जैविक कृषि को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं और वंचित वर्गों के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण, सहित ग्राम को पूर्ण स्वच्छत बनाने बनाने के लिए मिलकर कार्य प्रारंभ करना है। उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विकासखंड कटनी में चयनित आदर्श ग्राम बंडा के ग्राम वासियों को इस विशेष उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था के साथ जुड़कर चयनित मूलभूत विषयों पर शत प्रतिशत उपलब्धि वाला ग्राम बनाने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार ग्राम वासियों के उत्साह पूर्ण सहभागिता के लिए पुरुषों और महिलाओं की रस्सा खींच, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, टॉफी दौड़, सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासियों ने बढ़-कर कर हिस्सा लिया और ग्राम उत्सव के माध्यम से आनंद का अनुभव किया। कार्यक्रम के तृतीय और अंतिम चरण में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता के साथ-साथ विजेता, उपविजेता, प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्राम वासियों को नवांकुर संस्था के द्वारा अतिथियों के माध्यम से मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन नवांकुर संस्था सेक्टर क्रमांक 1 के सेक्टर प्रभारी मनीष पांडेय के द्वारा किया गया, एवं उपस्थित अतिथियों एवं ग्राम वासियों के सहयोग के लिए नवांकुर संस्था के सचिव हीरामणि हल्दकार के द्वारा आभार व्यक्त किया। गया। ग्राम उत्सव के आयोजन में जन अभियान परिषद बहोरीबंद के विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह, प्राथमिक शाला बंडा के शिक्षक गण, परामर्शदाता अमित तिवारी, श्रीमती संयोगिता मिश्रा, रामानुज पांडेय, विनोद सिंह, नवांकुर संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र हल्दकार, वेदराम काछी,विजय कुशवाहा, सीएमसीएलडीपी छात्राओं कविता हल्दकार, काजल हल्दकार, साक्षी हल्दकार ,सिया हल्दकार एवं स्वाति हल्दकार सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासियों की विशेष सहभागिता रही







