Latest

Thulla: विधानसभा में बवाल: CM रेखा का विवादित बयान, पुलिस को कहा ‘ठुल्ला’

Thulla: विधानसभा में बवाल: CM रेखा का विवादित बयान, पुलिस को कहा 'ठुल्ला'

Thulla: विधानसभा में बवाल: CM रेखा का विवादित बयान, पुलिस को कहा ‘ठुल्ला’। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में पुलिस वालों के लिए ‘ठुल्ला’ शब्द की इस्तेमाल किया है. इससे पहले उनके पूरवर्ती और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ऐसी ही गलती की थी. जिसके कारण दिल्ली के पूर्व सीएम की जमकर आलोचना हुई और उन्हें मांफी मांगनी पड़ी थी ।

Thulla: विधानसभा में बवाल: CM रेखा का विवादित बयान, पुलिस को कहा ‘ठुल्ला’

दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की कैग रिपोर्ट पर चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा पुलिसकर्मियों पर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ गया है. दरअसल, कैग रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए सीएम ने एक किस्सा सुनाते हुए पुलिसकर्मियों को ‘ठुल्ला’ कह दिया. इस पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. हालांकि, इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी पुलिस वालों के लिए इसी शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।

सीएम रेखा गुप्ता ने पुलिकर्मियों पर ऐसे शब्द का उपयोग करने पर सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर ने इस शब्द को सदन की कार्यवाही से हटवाया. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इसपर कहा,’मुझे याद है केजरीवाल जी ने जब ठुल्ले शब्द का इस्तेमाल किया था तो कई दिनों तक हंगामा चला था. लेकिन ज किसी के सम्मान को ठेस नहीं लगेगी.’ केजरीवाल ने 10 साल पहले एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में दिल्ली पुलिस को ठुल्ला कहा था।

अपनी कहनी में पुलिस पर क्या बोलीं CM?
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सदन में कहानी सुनाते हुए कहा, ‘एक गांव में एक दुकानदार के यहां चोरी हो गई. राशन की दुकान थी, बड़ी चोरी हुई. उसने थाने में रिपोर्ट लिखाई. वहां पुलिस, पंजाब की पुलिस जैसी थी. उसके बाद, दो ठुल्ले इधर, दो ठुल्ले उधर, चारों तरफ खड़े हो गए. वहां बादाम की बोरी थी, पुलिस वाले चोरी के बार में पूछते हुए बादाम खाते रहे और पूछते रहे कि चोरी हुए सामानों की सूची बनवाओ. दुकानदार ने कहा अभी तो चोरी होती ही जा रही है यही स्थिति दिल्ली सरकार की थी।

 

Back to top button