मस्जिदों में अदा हुई जुमा तुल विदा की नमाज, मुस्लिम धर्मावलंबियों ने शुरू की ईद की तैयारी

कटनी। पाक रमजान महीने का आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा जुमा इस्लाम धर्म में बेहद खास माना जाता है। इस साल यह खास दिन आज 28 मार्च को पड़ रहा है। इस मौके पर मस्जिदों में भारी संख्या में नमाजी इक_ा होते हैं और खास नमाज अदा करते हैं। वैसे तो इस्लाम में हर शुक्रवार का खास महत्व होता है लेकिन रमजान के आखिरी जुमा की अहमियत कई गुना बढ़ जाती है। इस दिन दोपहर के समय जुमा की विशेष नमाज अदा की जाती है। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी को देखते हुए मस्जिदों में इसका समय अलग-अलग निर्धारित किया जाता है। बहरहाल शहर के मिशन चौक स्थित नगीना मस्जिद सहित उपनगरीय क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में आज जुमा तुल विदा की नमाज अता दी गई। नमाज में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों की उपस्थिति रही।
अलविदा जुमा की अहमियत
इस्लाम धर्म में अलविदा जुमा को बेहद पवित्र और खास माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी जाती है। मान्यता है कि इस दिन पढ़ी गई नमाज से अल्लाह इंसान की गलतियों को माफ कर देता है और इसका 70 गुना अधिक सवाब प्रदान करता है। यही कारण है कि इस दिन मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ती है और लोग इबादत में लीन रहते हैं।
रविवार को चांद दिखा तो सोमवार को मनाई जाएगी ईद
आज जुमा तुल विदा की नमाज के बाद अब मुस्लिम धर्मावलंबियों के द्धारा ईद की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएंगी। बताया जाता है कि यदि रविवार को चांद नजर आता है तो सोमवार को ईद मनाई जाएगी।






