बढ़ती गर्मी को देखते हुए छात्राओं महाविद्यालय परिसर में जगह-जगह पक्षियों के लिए स्कोर पानी दाना के साथ पेड़ों पर टांगे गए

बढ़ती गर्मी को देखते हुए छात्राओं महाविद्यालय परिसर में जगह-जगह पक्षियों के लिए स्कोर पानी दाना के साथ पेड़ों पर टांगे ग
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी में प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर एमपी यादव कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी गर्ग जिला संगठक डीआर आरपी सिंह के नेतृत्व में महिला इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में जगह-जगह पक्षियों के लिए स्कोर पानी दाना के साथ पेड़ों पर टांगे गए इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर एमपी यादव जी ने कहा कि यदि हम लोग जागरुक नहीं होंगे तो आने वाले समय में पक्षियों की संख्या दिन प्रतिदिन घाट करके विलुप्त हो जाएगी जो अत्यंत दुखद है उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम उनके लिए दाने पानी की उचित व्यवस्था करें जिससे उनका जीवन सुरक्षित रह सके इस अवसर पर डॉ माधुरी गर्ग ने भी छात्रों से स्वयंसेवकों से अनुरोध किया है कि आप अपने घर में भी पक्षियों के लिए सकोरों में पानी भरकर रखें दरवाजे पर बाल्टी में बड़े टब में पानी भर कर रखें जिससे पशु पक्षी अपनी प्यास बुझा सके और गर्मियों में उन्हें परेशानी का अनुभव न हो सके जल ही जीवन है जल रखने मात्र से प्रकृति के यह जीव बच जाएंगे और हमें आंतरिक अनुभूति प्राप्त होगी इस अवसर पर डॉक्टर वहीं के द्विवेदी विभाग अध्यक्ष भूगोल एनएसएस स्वयंसेवक कुमारी लक्ष्मी रैदास महक चौधरी अनु श्रीवास्तव भारती बर्मन निशा मिश्रा प्रिया चौधरी मोनिका जायसवाल कुमारी ममता नंदिनी कॉल इच्छा पटेल वर्षा पटेल अंजलि बर्मन सोनम साहू प्रीति सिंह दुर्गा साहू सृष्टि दुबे के साथ अन्य सभी एन एस एस के स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया अंत में डॉक्टर माधुरी गर्ग ने सभी को बधाई दी और धन्यवाद दिया।







