katniमध्यप्रदेश

उत्कल एक्सप्रेस में सफर के दौरान मुसाफिर को हार्टअटैक सरावगी  बंधुओं ने की मारवाड़ी बंधु की प्राण रक्षा

उत्कल एक्सप्रेस में सफर के दौरान मुसाफिर को हार्टअटैक सरावगी  बंधुओं ने की मारवाड़ी बंधु की प्राण रक्ष

कटनी।।राउरकेला निवासी श्री राम अवतार अग्रवाल वृन्दावन होली मनाकर अपने निवास उत्कल एक्सप्रेस से लौट रहे थे।।सफर के दौरान रास्ते रीठी में उन्हें मेजर अटैक आया।। उन्होंने अपने परिजनों को सूचना दी।। परिजनों ने अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन कलकत्ता को सूचित किया।।कलकत्ता से शरद सरावगी को सूचना मिली। शरद सरावगी ने समाजसेवी अजय सरावगी एवं साथियों के साथ तत्काल स्टेशन पहुंचकर समाज के चिकित्सक श्री मनीष गट्टानी को भी सूचित किया मनीष गट्टानी जी ने भी आनन फानन में हास्पिटल पहुंच कर गहन चिकित्सा सेवाएं दी श्री अग्रवाल जी इलाज रत है उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है स्टेशन में स्ट्रेचर ना होने से यात्री को विलंब से अस्पताल ले जाया गया इस गंभीर लापरवाही से यात्री की जान भी जा सकती थी लेकिन सामाजिक बंधुओं ने तत्परता से यात्री को अस्पताल ले जाया गया l

Back to top button