दनदनाते फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ launch हुई Maruti Eeco की 7-सीटर कार
दनदनाते फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ launch हुई Maruti Eeco की 7-सीटर कार।आये दिन ऑटोसेक्टर मार्केट में अपना रुतबा बरकरार रखने के लिए Maruti कंपनी मार्केट में बहुत ही फेमस कंपनी में से एक बताई जा रही।मारुती कंपनी ने मार्केट में एक से बढ़कर एक कार को launch की जाएगी।तो आईये जानते ये कार के बारे में।
Maruti Suzuki Eeco कार फीचर्स
Maruti Eeco की 7-सीटर कार के तगड़े फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में Digital इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल के साथ आपको पेट्रोल वेरिएंट में 60 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जायेगा।साथ ही ये कार में आपको Illuminated hazard lights, dual airbags, engine immobilizer, electronic brakeforce distribution (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर,रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
256gb स्टोरेज के साथ साथ launch हुआ 5000mAh बैटरी वाला Realme 10 Pro smartphone
Maruti Suzuki Eeco कार इंजन
Maruti Eeco की 7-सीटर कार के मजबूत इंजन की बात करे तो आपको ये कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जायेगा।जो कि 80.76 पीएस की पावर और 104.4 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा।साथ ही Maruti कार में इंजन 5 Speed Manual Gearbox Support करेगा।कंपनी ने बताया कि ये कार पेट्रोल मोड में 19.71km प्रतिलीटर और सीएनजी वर्जन 26.78km प्रतिकिग्रा का माइलेज भी दिया जायेगा।
Maruti Suzuki Eeco कार कीमत
Maruti Eeco की 7-सीटर कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार में 5.25 लाख बताई जा रही।दनदनाते फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ launch हुई Maruti Eeco की 7-सीटर कार
जल्द फेकेंगा मार्केट में अपना इक्का 200MP कैमरा कॉलिटी वाला Vivo V26 Pro 5G smartphone







