Latestमध्यप्रदेश

SC-ST एक्ट: शिवराज सरकार ने किया आदेश वापस, पुलिस का मानने से इंकार

भोपाल। एससी-एसटी एक्ट को लेकर मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस मुख्यालय आमने-सामने आ गए हैं. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश जारी कर गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए थे. लेकिन दूसरी तरफ सरकार जारी किए गए आदेश को वापस लेने की बात कह रही है. जबकि मुख्यालय ने आदेश को वापस लेने की बात को सिरे से मना किया है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार और पुलिस मुख्यालय खुलकर आमने-सामने आ गया है. एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी एसपी को निर्देश जारी कर कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए थे. कोर्ट के निर्देश के अनुसार एससी-एसटी से जुड़े मामलों में जांच के बाद एफआईआर और आरोपी की गिरफ्तारी होगी. इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश में हिंसा भी हुई. पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने आदेश भी वापस लिया लेकिन मध्यप्रदेश में आदेश वापस लेने को लेकर सरकार और पुलिस मुख्यालय में असमंजस की स्थिति बरकरार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button