katni police Transfer कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने मोहकमे में फेरबदल किया है। अंकित मिश्रा को बस स्टैंड चौकी की कमान दी गई है। अंकित मिश्रा बस स्टैंड के अलावा दुर्गेश तिवारी निवार, सीताराम बागरी सिलोड़ी चौकी प्रभारी बनाये गए हैं। एसआई दुर्गेश तिवारी को निवार चौकी प्रभारी सीताराम बागरी को माधव नगर में व एसआई प्रतिक्षा सिंह बघेल को महिला सेल व माधव नगर अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। मुन्नालाल करण को ढीमरखेड़ा की सिलौण्डी चौकी प्रभारी बनाया गया है।
देखें कौन कहां हुआ पदस्थ








