इंदौर से भारत के संविधान का पहला पन्ना चोरी, भार्गव परिवार के पास था सुरक्षित, एफआईआर दर्ज

Constitution Day 2023: इंदौर से संविधान दिवस के दिन एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। भारत के संविधान किताब का पहला पन्ना चोरी हो गया। शहर के भार्गव परिवार के पास वर्षों से सुरक्षित संविधान का पहला पन्ना गायब हो गया है। इसे तैयार करने वाले इंदौर के दीनानाथ भार्गव की पत्नी प्रभा भार्गव ने पन्ना गायब होने की शिकायत पुलिस में की है। उनका कहना है कि उनका छोटा पुत्र इसे बगैर बताए कहीं ले गया है और मांगने पर लौटा भी नहीं रहा है।
गौरतलब है कि संविधान का पहला पन्ना वर्षों तक चितावद स्थित आनंद नगर में रहने वाले दीनानाथ भार्गव के परिवार पास था। संविधान के कवर पर अशोक स्तंभ की डिजाइन इंदौर के चित्रकार दीनानाथ भार्गव ने ही तैयार की थी। स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू ने संविधान की डिजाइनिंग के लिए गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के शांति निकेतन को जिम्मा सौंपा था।







