FEATUREDLatestराष्ट्रीय

9 May 2025- Pak Defense Minister on India: ड्रोन अटैक पर पाक मंत्री का जवाब सुनकर आएगी हंसी, भारत के ड्रोन अटैक पर अजीबो-गरीब तर्क

9 May 2025- Pak Defense Minister on India: ड्रोन अटैक पर पाक मंत्री का जवाब सुनकर आएगी हंसी, भारत के ड्रोन अटैक पर अजीबो-गरीब तर्क

9 May 2025- Pak Defense Minister on India: ड्रोन अटैक पर पाक मंत्री का जवाब सुनकर आएगी हंसी, भारत के ड्रोन अटैक पर अजीबो-गरीब तर्क। भारत से बीती रात पिटने के बाद भी शायद पाकिस्तान के हुक्मरान सबक नहीं सीख पाए. पाकिस्तान ने कल रात होते ही चीन में बने रॉकेट भारत पर दागने शुरू कर दिए थे.

9 May 2025- Pak Defense Minister on India: ड्रोन अटैक पर पाक मंत्री का जवाब सुनकर आएगी हंसी, भारत के ड्रोन अटैक पर अजीबो-गरीब तर्क

उसके बाद जवाबी कार्रवाई ऐसी हुई कि अब भी पाकिस्तानी अपने ड्रोन के परखच्चे इकट्ठा कर रहे होंगे. बताया जा रहा है कि पीएम शहबाज शरीफ खुद सेफ जोन में रह रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी ही अब अपनी सरकार की बेइज्जती करने लगे हैं लेकिन रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपनी संसद में अलग ही गोल-गोल कहानी सुना दी. जिसने भी उनका भाषण सुना, हंसने लगा

 

आसिफ ने ड्रोन हमले की कहानी सुनाते हुए कहा कि कल का जो ड्रोन हमला (भारत की तरफ से) हुआ, वो बेसिकली जो हमारी लोकेशन है उसे डिटेक्ट करने के लिए किया गया. यह टेक्निकल चीज है जिसको मैं उस तरह से एक्सप्लेन नहीं कर सकता. हालांकि भारतीय ड्रोन को इसलिए इंटरसेप्ट नहीं किया गया ताकि हमारी लोकेशन लीक न हो. सच ये है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान डरा हुआ है. जनता को दिखाने के लिए उसने पटाखे फोड़ने चाहे थे लेकिन भारत ने पाकिस्तान के आसमान में आतिशबाजी शुरू कर दी. दो दिन पहले ही भारत ने लाहौर समेत कई जगहों पर पाकिस्तानी सिस्टम नष्ट कर दिए थे.

 

मदरसे के बच्चों को जंग में झोंकेगा पाकिस्तान

 

 

Back to top button