Latestमध्यप्रदेश
Breaking कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत
Breaking कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत

खंडवा। Breaking MP खंडवा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां गुरुवार को कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई।
बताया गया कि गणगौर उत्सव के दौरान यह हादसा हुआ. जिससे इलाके में मातम फैल गईम दरअसल गणगौर मैया के विसर्जन के लिए लोग कुएं की सफाई करने उतरे थे. लेकिन नीचे जाने के बाद जहरीली गैस की चपेट में आकर एक-एक कर आठ लोगों की मौत हो गई।
माखन तहसील के कोंडावत गांव की घटना
हादसा खंडवा जिले के छैगांव माखन तहसील के कोंडावत गांव में हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुएं की सफाई के लिए पहले एक व्यक्ति नीचे उतरा था. इसके बाद वह बाहर नहीं निकला. लोगों ने जब आवाज लगाई तो कुछ भी सुनाई नहीं दिया.