Automobile
मात्र इतनी सी कीमत में पेश हुई 28kmpl माइलेज और जबरदस्त फीचर्स वाली Renault Triber की 7-सीटर कार

मात्र इतनी सी कीमत में पेश हुई 28kmpl माइलेज और जबरदस्त फीचर्स वाली Renault Triber की 7-सीटर कार।दोस्तों अगर आप भी भारतीय मार्केट में मौजूद कोई ऐसी कार की तलाश में हो जो फैमिली कार के रूप में एक बेहतरीन कार साबित होगी।तो आइये जानते ये कार के बारे में विस्तार से।
Renault Triber कार फीचर्स
Renault Triber की 7-सीटर कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में upholstery, ambient lighting, auto-dimming IRVM, 360-degree कैमरा, cooled glovebox और automatic headlamps जैसे नए फीचर्स मिलेंगे।जो 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है एवं कनेक्टिविटी के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, keyless entry, push-button start और रियर AC vents आप्सन होगा।