प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 58 वां पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 58 वां पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाय
कटनी- सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 58 वां पुण्य स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम बी के दुर्गा बहन द्वारा प्रातः ब्रह्मा बाबा के तैल्य चित्र समक्ष भोग अर्पित कर मुरली क्लास सत्संग किया गया तत्पश्चात बाबा को पुष्पांजलि दी गई । राजयोग केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी बीके लक्ष्मी बहन ने ब्रह्मा बाबा के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक उत्कृष्ट, यशस्वी और अनुकरणीय व्यक्तित्व थे। उनके पास कोई भौतिक संपत्ति नहीं थी, लेकिन पवित्रता, शांति, आध्यात्मिकता और सेवा के माध्यम से उन्होंने सभी को अपना बना लिया। उन्होंने कहा कि परमपिता शिव परमात्मा ने ब्रह्मा बाबा के माध्यम से अनेक आत्माओं को आसुरी जीवन से निकालकर सात्विक जीवन शैली अपनाने की प्रेरणा दी और श्रेष्ठ समाज के निर्माण की नींव रखी। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा बाबा का जीवन, उनका चरित्र, व्यवहार, वाणी और आचरण आज भी विश्व के लिए प्रेरणास्रोत है। मन को ईश्वर से जोड़ने की शक्ति को ब्रह्मा बाबा के जीवन में प्रत्यक्ष देखा जा सकता है, जिन्होंने निरंतर शिव परमात्मा से शक्ति लेकर मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। ब्रह्मा बाबा प्रेम और पालन के माध्यम से आज भी आध्यात्मिक पथ का मार्गदर्शन कर रहे हैं। हम जहां भी रहें, अपने भीतर श्रेष्ठ समाज के निर्माण की भावना विकसित करनी चाहिए। ब्रह्मा बाबा का स्मृति दिवस तभी सार्थक होगा, जब हम अपने अंदर के अवगुणों को त्यागने का संकल्प लें। बीके अनिता बहन, नेहा बहन, मंगला बहन, बरखा बहन, बेबी बहन, ज्योति बहन, चमन बहन, तृप्ति बहन, वैष्णवी बहन, प्रियंका बहन, मीना बहन, शालिंगराम शर्मा, बिट्टू भाई , विनोद भाई, विवेक भाई, शैलेंद्र भाई, गुणमाला बहन, लक्ष्मी जयसवाल, आरती श्रीवास्तव ,आशा कोहली, और अन्य भाई बहनों का सहयोग ।