
आर्यिका रत्न 105 भावना मति माता
जी का ससंघ सान्निध्य सदन को मिलेगा
कटनी l जैन समाज कटनी की अग्रणी संस्था अनेकांत जैन परिषद एक दशक से जैन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के कर में संलग्न है, इसी तार तम्य में इस वर्ष भी स्थानीय जैन बोर्डिंग में 28 जुलाई को अवार्ड कार्यकम संपन्न होने जा रहा है l
आर्यिका माता जी का ससंघ मिलेगा सान्निध्य
कटनी में विराजमान पूज्य भावना मति माताजी, पूज्य सदय मति माताजी एवं पूज्य भक्ति मति माता जी का मंगल आशीर्वाद होनहार बच्चों को मंगल आशीर्वाद इस अवसर पर प्राप्त होगा l
ये बच्चे होंगे सम्मानित
कार्यक्रम में कक्षा दसवीं, कक्षा बारहवी के साथ ही विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त क्रमशः अर्चित जैन, अरहन जैन, आदिश जैन, आदित्य जैन, आकर्ष जैन, आकृति जैन, आंशी जैन, आर्या जैन, अनुष्का जैन, अनु श्री जैन, आराध्य जैन, आर्जाव जैन, आर्यन जैन, अतिशय जैन, देव जैन, धीरा आंशी जैन, ख्याति जैन, महक जैन, नव्या जैन, पलक जैन, राखी जैन, रिजू जैन, संभव जैन, श्रुत जैन, सुव्रत जैन, तक्ष जैन, यशी जैन, यशराज जैन, अनुराग जैन, काव्या जैन, निष्ठा जैन, रिया जैन, श्रुति जैन, स्वस्ति जैन, पूर्वा जैन, आदिश जैन, भाव्या जैन, किंजल जैन प्रमुख रूप से सम्मानित होंगे l
कार्य योजना की समर्पित्व टीम
अनेकांत जैन परिषद के अध्यक्ष मुकेश चंदेरिया के साथ ही श्रीमती सीमा जैन, श्री नवीन नीता जैन, विकास रूबी जैन
संदीप शशि जैन, संजीव आशा जैन, राजेश चाँद नी जैन, अरविन्द राखी जैन, प्रेमचंद प्रीती जैन, अभिषेक आभा जैन, मनोज सविता बॉझाल, अमित श्वेता जैन, संजय ज्योति जैन, प्रसन्न प्राची जैन, प्रीति पटवारी, संतोष सुविधा जैन, नीतेश ज्योति जैन एवं अन्य समर्पित भाव से इस विशिष्ट कार्य की पूर्ती में अपना योगदान प्रदान कर रहे है l सचिव नवीन जैन ने समाज जनों से गरिमा मय उपस्तिथि का आग्रह किया है l