TechFEATUREDLatestTechnologyराष्ट्रीयव्यापार

Gmail के 5 सीक्रेट फीचर्स, जो बचाएँगे आपका ढेर सारा वक़्त

Gmail के 5 सीक्रेट फीचर्स, जो बचाएँगे आपका ढेर सारा वक़्त

Gmail के 5 सीक्रेट फीचर्स, जो बचाएँगे आपका ढेर सारा वक़्त। Gmail सिर्फ ईमेल भेजने और पढ़ने का सोर्स नहीं रह गया है, बल्कि ये काम को आसान और फास्ट बनाने वाला एक स्मार्ट टूल बन चुका है।

Gmail के 5 सीक्रेट फीचर्स, जो बचाएँगे आपका ढेर सारा वक़्त

अक्सर हम जीमेल का इस्तेमाल सिर्फ मेल चेक करने तक ही करते हैं, जबकि इसमें ऐसे कई फीचर्स हैं जो हमारी प्रोडक्टिविटी को कई गुना बढ़ा सकते हैं। यहां हम आपको Gmail के 5 ऐसे शानदार फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आपका काम मिनटों में हो जाएगा।

शेड्यूल सेंड

कई बार हमें ईमेल तुरंत भेजने की बजाय किसी खास समय पर भेजने की जरूरत होती है। Gmail में दिया गया Schedule Send फीचर की मदद से आप ईमेल को पहले लिखकर तय तारीख और समय पर अपने आप भेज सकते हैं। फीचर खासतौर पर ऑफिशियल मेल्स और क्लाइंट्स के लिए बेहद यूजफुल है।

स्मार्ट कंपोज

अगर आप लंबे मेल लिखते-लिखते परेशान हो जाते हैं तो स्मार्ट कंपोज आपकी मदद कर सकता है। ये फीचर आपकी लिखने की स्टाइल को समझकर खुद सजेशन देता है। कुछ शब्द टाइप करते ही पूरी लाइन सामने आ जाती है. इससे समय की बचत होती है और ईमेल लिखना बेहद आसान हो जाता है।

कॉन्फिडेंशियल मोड

अगर आपको कोई संवेदनशील या प्राइवेट डॉक्यूमेंट भेजना है तो Gmail का Confidential Mode बहुत काम आता है। इसमें आप मेल के लिए एक्सपायरी डेट सेट कर सकते हैं. रिसीवर ईमेल को फॉरवर्ड, कॉपी या डाउनलोड नहीं कर सकता है।

ऑफलाइन मोड

कभी-कभी इंटरनेट की दिक्कत के कारण मेल पढ़ना या भेजना मुश्किल हो जाता है। Gmail का ऑफलाइन मोड इस परेशानी का सॉल्यूशन है. इंटरनेट न होने पर भी आप मेल पढ़ सकते हैं और रिप्लाई टाइप कर सकते हैं. जैसे ही आपका डिवाइस ऑनलाइन होगा, सारे मेल अपने आप भेज दिए जाएंगे।

फिल्टर्स और लेबल्स

अगर आपके Gmail इनबॉक्स में रोज ढेरों मेल आते हैं और उन्हें ढूंढना मुश्किल हो जाता है, तो फिल्टर्स और लेबल्स फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप मेल्स को कैटेगरी में बांट सकते हैं।

Back to top button