क्षेत्रीय खबरें

5 दिन में 3 पुलिस वालों पर हमला

बड़वानी। मध्य प्रदेश में पुलिस पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है. अब राज्य के बड़वानी जिले में बदमाशों ने हेड कांस्टेबल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

राज्य में पांच दिनों के भीतर पुलिस पर हमले का यह तीसरा मामला है. सबसे पहले बदमाशों ने दिवाली की रात छतरपुर जिले में कांस्टेबल बाल मुकुंद प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद झाबुआ जिले के कल्याणपुरा में बदमाशों ने हेड कांस्टेबल का धारदार हथियार से हमला कर हाथ काट दिया.

ताजा मामला बड़वानी जिले के कुकड़वा बेड़ा गांव का है. यहां ओझर चौकी में पदस्थ हेड कांस्टेबल जगदीश बासले स्थायी वारंटी सखाराम वेस्ता को पकड़ने के लिए पहुंचे थे.

बताया जा रहा है कि इस दौरान गुडा उर्फ तेरसिंह, बगल और अन्ना उर्फ सौगंध कालू ने पुलिसकर्मी को घेर लिया और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में जगदीश बासले की दाईं और बाईं हथेली में चोट आई है.

 बड़वानी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया है.

Leave a Reply

Back to top button