Latestअंतराष्ट्रीय

इराक-ईरान सीमा पर भूकंप के झटके, 10 लोगों की मौत

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद समेत कई हिस्सों में आज भूकंप के तेज झटके महूसस किए गए। ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक, कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की शुरुआती ख़बर मिल रही है।

img 20171113 wa0029375138103इराक के मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इराक में तत्काल के किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। ईरान की सरकारी टीवी के अनुसार इराक की सीमा के पास के आठ गांवों में नुकसान की खबर है। अमेरिकी भीगर्भिक सर्वे के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई है। इसका केंद्र इराक-इरान सीमा के पास हालाब्जा में था। 

2017 11image 02 12 27042200012 ll902368610वर्णनीय है कि साउथ ईस्टर्न सिटी में 2003 में 6.6 तीव्रता के साथ जबरदस्त भूकंप आया था, जिसके साथ बहुत कुछ तबाह हो गया था। इस तबाही में 25,000 लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button