Latest

अवैध मदरसे में SDM का छापा: 40 बच्चियां बाथरूम में छिपाई गईंएसंचालकों ने रास्ता रोका, दृश्य देखकर उड़े होश

अवैध मदरसे में SDM का छापा: 40 बच्चियां बाथरूम में छिपाई गईंएसंचालकों ने रास्ता रोका, दृश्य देखकर उड़े होश

अवैध मदरसे में SDM का छापा: 40 बच्चियां बाथरूम में छिपाई गईंएसंचालकों ने रास्ता रोका, दृश्य देखकर उड़े होश।  यूपी के बहराइच में पयागपुर क्षेत्र के पटिहाट चौराहे पर संचालित अवैध मदरसे में बुधवार को उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडेय ने छापा मारा। इस दौरान मदरसा संचालकों ने टीम को अंदर जाने से रोका। प्रशासनिक टीम की सख्ती के बाद संचालक पीछे हटे। छापेमारी में मौके से स्थानीय के साथ ही श्रावस्ती व गोंडा की भी बच्चियां मिलीं।

अवैध मदरसे में SDM का छापा: 40 बच्चियां बाथरूम में छिपाई गईंएसंचालकों ने रास्ता रोका, दृश्य देखकर उड़े होश

छापेमारी के दौरान मदरसा संचालक ने बच्चियों को बाथरूम में छिपाने का प्रयास किया। टीम ने जांच रिपोर्ट अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भेजी है। दरअसल, एसडीएम को मदरसे में अनियमितता की शिकायत मिली थी। इस पर एसडीएम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान नौ से लेकर 14 वर्ष तक की 40 बच्चियां मिलीं। यह देख एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी। महिला कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर बच्चियों के नाम और पता नोट किए।

पंजीकरण संबंधी कागजात नहीं दिखा सके संचालक

एसडीएम अश्वनी पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान मदरसा संचालक खलील पंजीकरण संबंधी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच के बाद आसपास के लोग भी दंग हैं। उनका कहना है कि इसकी जानकारी नहीं थी कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चियां यहां रहती हैं। पुलिस ने सभी के नाम-पते नोट कर संचालक को सुपुर्दगी में सौंपा है।

Back to top button