BusinessGadgetsLatestTechTechnology
365 Days Jio Recharge Plan महंगे होने से पहले कर लें एक साल वाला Jio का यह रिचार्ज

Jio-Airtel समेत कई कंपनियां अपने पैक्स के दाम बढ़ाने वाली हैं। ऐसे में आप भी जियो यूजर हैं तो पैसे बढ़ने से पहले ही साल भार का रिचार्ज कम पैसे में करा सकते हैं ताकि एक साल के लिए एक्स्ट्रा भुगतान ना करना पड़े।
365 Days Jio Recharge Plan महंगे होने से पहले कर लें एक साल वाला Jio का यह रिचार्ज
अगर आप जियो यूजर हैं तो 28 दिन या फिर 56 दिन के रिचार्ज प्लान के बारे में जानते होंगे लेकिन जियो 365 दिनों के लिए भी कई शानदार पैक देता है, जो बहुत सारे बेनीफिट्स के साथ आते हैं। चाहे डेटा की बात हो या फिर अनलिमिटेड कॉलिंग की ये सभी पर खरे उतरते हैं।
1 साल वाला जियो का रिचार्ज ( 365 Days Jio Recharge Plan)
12 महीने की वैलिडिटी वाले जियो के दो रिचार्ज प्लान हैं जिन्हें चुना जा सकता है।
1)3599 Jio Recharge
- 35999 की कीमत में आने वाला ये प्लान जियो का पहला 12 महीने का प्लान है। महीने के हिसाब से जोड़े तो आपको मात्र 276 रुपए देने होंगे।
- 356 दिनों की वैलेडिटी मिलेगी।
- 912.5 GB टोटल डेटा
- 2.5 GB/पर डे
- अनलिमिटेड कॉल्स
- 100 SMS/हर रोज
- इन ऑफर्स का उठाएं मजा
यदि ये प्लान लेते हैं तो
- 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile/TV subscription
- मुफ्त 50जीबी jioAICloud storage
- लिमिटेड टाइम के लिए JioHotstar subscription भी मिलेगा।
2) 3999 Jio Plan Details
- ये पैक भी 365 दिनों की वैधता संग आता है।
- 912.5 GB कुल डेटा
- हर रोज 2.5 जीबी हाई स्पीड डेटा
- वॉइस कॉल अनलिमिटेड
- तीन महीने के लिए जियो हॉट स्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन
- 50 जीबी जियो एआई क्लाऊड सब्सक्रिप्शन
- फैन कोड सब्सक्रिप्शन