व्यापारFEATUREDkatniLatestअंतराष्ट्रीयमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

300 करोड़ का अमेरिकी ऑर्डर मिला, रॉकेट बन गया शेयर-निवेशकों की चांदी

300 करोड़ का अमेरिकी ऑर्डर मिला, रॉकेट बन गया शेयर-निवेशकों की चांदी

15 May 2025 Stock: 300 करोड़ का अमेरिकी ऑर्डर मिला, रॉकेट बन गया शेयर-निवेशकों की चांदी आज 15 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद से दोपहर में एक भारतीय शेयर में दमदार तेजी देखने को मिली है. ऑटो कंपनियों के लिए पार्ट्स बनाने का काम करने वाली स्मॉल कैप कंपनी Remsons Industries Ltd का शेयर BSE पर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट के आस-पास 13.31 प्रतिशत की तेजी से साथ 136.00 रुपए पर ट्रेड कर रहा है

300 करोड़ का अमेरिकी ऑर्डर मिला, रॉकेट बन गया शेयर-निवेशकों की चांदी

Ladli behna Yojna Kist Jari: लाड़ली बहनों के खाते में आई खुशखबरी, ₹1250 की किस्त ट्रांसफर; मई में मिला तोहफा

300 करोड़ रुपए का मिला ऑर्डर

तेजी के पीछे का कारण ये है कि कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिलता है. Remsons Industries Ltd को उत्तरी अमेरिका की स्टेल्लांटिस एन वी कंपनी से 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डर मिला है. बता दें, ये कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है. इन ऑर्डर के तहत कंपनी स्टेल्लांटिस के स्मार्ट कार, जीप मॉडल्स के लिए केबल्स बनाएगी. कंपनी ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इस ऑर्डर की डिलीवरी को अगले वित्त वर्ष से शुरू करेगी क्योंकि इसे पूरा होने में 7 साल लगेंगे.

5 साल में दिया 1159.14% का रिटर्न

Remsons Industries Ltd के शेयर ने निवेशकों को शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 11.27 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं 3 महीने में शेयर ने 26.09 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 2 साल में कंपनी के शेयर ने 203.41 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 5 साल में 1159.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. शेयर आज पिछले बंद 119.65 रुपए के मुकाबले तेजी के साथ 120.05 रुपए पर खुला था. पिछले एक सप्ताह में शेयर ने 19.47 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

कंट्रोल केबलों की सप्लाई करेगी

इसका कुल मार्केट कैप 475.75 करोड़ रुपए है. कंपनी का 52 वीक हाई 234.95 रुपए और 52 वीक लो 102.30 रुपए है.कंपनी ऑटो कंपोनेंट सप्लायर रेम्सन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी को इस डील के तहत स्मार्ट कारों, जीप मॉडलों और इसके थ्री व्हीलर सेगमेंट के लिए कंट्रोल केबलों की सप्लाई करेगी.

Back to top button