30 फुट नीचे नदी में गिरी बुलेरो, सड़क हादसे में एसीसी के सुरक्षा गार्ड की मौत

कैमोर। बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं.7 पर इंडिया होटल के आगे कुठला थाना क्षेत्र में एक तेज रफतार बुलेरो के अनियंत्रित होकर नदी में गिर जाने से एसीसी के सुरक्षा गार्ड आर.के. मिश्रा उर्फ सोनू की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि बुलेरो में सवार अन्य तीन युवकों को भी गंभीर चोटें आई है। नदी मे गिरने से पहले बुलेरो ने एक आटो को टक्कर मार दी थी जिसके चलते आटो चालक बलराम पटेल भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक आर.के. मिश्रा सतना जिले के रामनगर का रहने वाला था। आज जिला
चिकित्सालय में शव के पोस्टमार्टम के बाद उसका शव रामनगर रवाना कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर सतना निवासी आर.के.मिश्रा पिछले कुछ सालों से कैमोर में रहकर सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी करता था। नौकरी के अलावा वह एसीसी के सुरक्षा अधिकारी श्री घोषाल के निजी वाहन भी चलाया करता था। सोमवार को आर.के. मिश्रा तीन अन्य साथियों के साथ जबलपुर से बुलेरो क्रं. एम.पी. 21 सी.ए. 6425 से कैमोर आ रहा था। यह बुलेरो भी श्री घोषाल की ही बताई जा रही। बुलेरो विजय पटेल नामक चालक चला रहा था। बुलेरो में आर.के.मिश्रा उर्फ सोनू के अलावा अरूण बल्ला और गौरव निगम नामक युवक भी सवार थे। रात्रि लगभग 9.30 बजे बुलेरो जब कुठला थाना क्षेत्र में इंडिया होटल के पास से गुजर रही थी तभी चालक विजय पटेल बुलेरो पर अपना नियंत्रण खो बैठा और बुलेरो सामने से आ रहे आटो क्रमांक एम.पी. 21 आर. 3999 को टक्कर मारते हुए हनुमान मंदिर के समीप कोहारी नदी में लगभग 30 फुट नीचे जा गिरी। दुर्घटना में बुलेरो में सवार सुरक्षागार्ड आर.के. मिश्रा, की मौके पर ही मौत हो गई। चालक विजय पटेल, अरूण बल्ला और गौरव निगम को गंभीर चोटें आईं। बुलेरों की टक्कर से आटो चला रहा बलराम पटेल भी घायल हो गया। राहगीरों द्वारा तत्काल पन्ना तिराहे पर खड़े डायल 100 वाहन को दुर्घटना की सूचना दी गई जो एकदम नजदीक था और कुछ ही मिनट में दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया। 100 डायल वाहन की सहायता से सभी घायलों एवं मृतक राजकुमार के शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां घायलों का उपचार जारी है। मृतक सोनू मिश्रा के शव का पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव उसके ग्रह ग्राम रवाना कर दिया गया।
नशे में थे युवक
बताया गया कि बुलेरो में सवार युवक शराब के नशे में थे। दुर्घटना के पहले बुलेरो चला रहे विजय पटेल ने बरगवां के समीप एक युवती को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। बस स्टैण्ड के पहले कैलवारा मोड़ पर भी बुलेरो ने 50 वर्षीय राकेश तिवारी एवं 30 वर्षीय प्रकाश कुमार को टक्कर मारकर उन्हें भी चोट पहुंचाई थी। बहरहाल कल दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। कुठला थाना प्रभारी सहित केातवाली थाना प्रभारी एवं बस स्टैण्ड चौकी का पुलिस स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा। आटो चालक बलराम पटेल की शिकायत पर पुलिस ने बुलेरो चालक के ऊपर दुर्घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज किया है।
स्पीड ब्रेकर की है दरकार
दुर्घटना के लिए कौहारी नदी पुल से पहले स्पीड ब्रेकर नहीं बनाये जाने को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यहां हनुमान मंदिर से थोड़ा पहले स्पीड ब्रेकर बनाना जरूरी है। स्पीड ब्रेकर न होने के कारण पहले भी यहां कई दुर्घअनाएं हो चुकी हैं। नगर निगम द्वारा यहां नाली निर्माण के लिए गड्ढे खुदाये गए थे उन्हें भी ऐसे ही छोड़ दिया गया है।