3 Days Holiday 22 जनवरी की सार्वजनिक छुट्टी पूरे 3 दिन की होगी, सेलीब्रेशन की जोरदार तैयारी
22 जनवरी की सार्वजनिक छुट्टी पूरे 3 दिन की होगी, सेलीब्रेशन की जोरदार तैयारी

3 Days Holiday 22 जनवरी को मध्य प्रदेश सरकार अवकाश घोषित कर सकती है। 22 जनवरी को छुट्टी मिलने के बाद यह छुट्टी 3 दिन के लिए होगी। इस छुट्टी का बेसब्री से इनतजार छात्र अपडाउनर्स कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में श्रीराम वनवास के समय जिन मार्गों से गुजरे थे, वहां के विकास को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव की अध्यक्षता में श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास की पहली बैठक चित्रकूट में होगी। इसमें संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंन्द्र सिंह लोधी सहित संबंधित विभाग और जिलों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
indore जय श्रीराम बोलने पर खरीदी में मिलेगी छूट
राजवाड़ा क्षेत्र में जबरेश्वर मंदिर रोड, गोपाल मंदिर क्षेत्र, यशोदा माता मंदिर क्षेत्र के बाजारों को व्यापारियों ने केसरिया तोरण द्वारों से सजा दिया है। क्षेत्र की तमाम दुकानों पर आने वाले ग्राहकों का स्वागत सप्ताहभर तिलक लगाकर और इत्र-गुलाब जल छिड़कर किया जाएगा। इंदौर रिटेल रेडीमेड गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन के अनुसार व्यापारियों ने ऐलान किया है कि जो खरीदार जयश्री राम का उद्घोष करेंगे, उन्हें बिल में छूट दी जाएगी। 22 जनवरी को व्यापारी समुदाय के सात ऐसे लोगों को सम्मान आयोजित होगा, जिन्होंने कारसेवा में भाग लिया था।
Sugarcane Price: गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा! गन्ने के दामों में 15 से 25 रुपये तक की होगी बढ़ोतरी







