बारिश का कहर-रीठी में बस्ती जलमग्न और ढीमरखेड़ा की नदी नाले उफान पर, प्रशासन अलर्ट मोड पर,शिवनगर में घरों तक घुसा पानी
बारिश का कहर-रीठी में बस्ती जलमग्न और ढीमरखेड़ा की नदी नाले उफान पर, प्रशासन अलर्ट मोड पर,शिवनगर में घरों तक घुसा पानी

कटनी- जिले के ग्रामीण इलाकों में बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रीठी क्षेत्र की शिवनगर बस्ती पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। यहां घरों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोगों का घरेलू सामान भी पानी में डूब गया है।
शिवनगर के लोग बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे
शिवनगर के लोग बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं और स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। निचले इलाके में बसे होने के कारण पहाड़ियों का पानी सीधे बस्ती में घुस गया। एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने जानकारी दी कि स्थिति की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से जल निकासी के लिए अस्थाई नाला खुदवाया गया। राहत कार्य अब भी जारी है। वही एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने यह भी बताया कि ढीमरखेड़ा क्षेत्र में भी बारिश का दौर जारी है।
आसपास के क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर
सीलौड़ी गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं। जलस्तर बढ़ने से खतरा मंडराने लगा है। जिला प्रशासन ने नदियों और नालों के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। लोगों से कहा गया है कि वे शासकीय स्कूलों या भवनों में अस्थायी रूप से शरण लें और उफनती नदियों को पार न करें।