Latest

साहब मुझे मरना है, अनुमति दे दो, पन्ना जनसुनवाई में शख्स की कलेक्टर से मांग

पन्ना। बीते मंगलवार को पन्ना कलेक्टर की जनसुनवाई में एक अजीब मामला पहुंचा। पन्ना जिले के पवई के अस्पताल में तैनात गार्ड ने प्रार्थना पत्र देकर अफसरों से कहा वह बहुत प्रताड़ित हो चुका है। अब वह जीना नहीं चाहता। कृपया मुझे मरने की परमिशन दी जाए। युवक का आरोप है, उसके उच्च अधिकारी परेशान कर रहे हैं। इसलिए वह कलेक्टर से इच्छामृत्यु की परमिशन मांगने आया है।

गार्ड ने जनसुनवाई में सुनाई अपनी व्यथा

जनसुवाई में पहुंचे प्रमोद कुमार वाल्मीकि का कहना है वह पन्ना जिले की पवई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षाकर्मी है। कई दिनों से उसे बीएमओ डॉ.प्रशांत सिंह भदोरिया द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है। उसे जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया जाता है। कई बार उससे गालीगलौज की गई। उसे आर्थिक और सामाजिक रूप से परेशान किया जा रहा है। परेशान होकर वह कलेक्टर की जनसुनवाई में आया है। उसने आवेदन में लिखा है अगर उसे या परिवार के लोगों को कुछ हो जाता है तो इसकी जिम्मेदारी डॉ. प्रशांत सिंह भदोरिया की होगी।

पीड़ित का आवेदन संबंधित अधिकारियों को भेजा

पीड़ित युवक का कहना है इच्छामृत्यु की मांग के लिए उसने संबंधित अधिकारियों को पत्र भी लिखा है। ये पत्र जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी प्रेषित किया है। वहीं, बताया जाता है सीएमओ ने मामले की गंभीरता से लेकर समस्या हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को शिकायत प्रेषित की है लेकिन सीएमओ के अधीनस्थों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया जनसुनवाई में आवेदन को अफसरों ने एक बार फिर संबंधित अफसरों को प्रेषित किया है।

बीएमओ ने कहा- ड्यूटी में लापरवाही करता है गार्ड

पीड़ित प्रमोद कुमार वाल्मीकि का कहना है या तो उसकी समस्या का निदान किया जाए या फिर उसे इच्छामृत्यु की परमिशन दी जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो 15 दिन के अंदर वह कुछ कदम उठा लेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी बीएमओ डॉ. प्रशांत भदोरिया की होगी। वहीं, इस मामले पवई के बीएमओ डॉ. प्रशांत भदोरिया का कहना है प्रमोद कुमार वाल्मीकि द्वारा रजिस्टर में खुद की उपस्थिति स्वयं दर्ज कर ली जाती है। मना करने पर अड़ियल रवैया अपनाता है। बार-बार शिकायत आ रही है कि उसके द्वारा ड्यूटी नहीं की जा रही है। उसके सारे आरोप निराधार हैं। बता दें कि प्रमोद कुमार वाल्मीकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में सुरक्षाकर्मी के पद पर है, उसकी भर्ती आउटसोर्स से हुई है।

Back to top button