EntertainmentStyleमनोरंजन
अनुष्का ने मैगजीन के लिए कराया बाेल्ड फोटोशूट

रंग संसार डेस्क। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कभी अपनी लव लाइफ ताे कभी फिल्माें की वजह से सुर्खियों में रहतीं हैं। लेकिन आज मामला कुछ अलग है। दरअसल अनुष्का ने एक मैगजीन के लिए बाेल्ड फोटोशूट करवाया है। इस फाेटाेशूट में वह अपनी इन कातिल अदाओं की वजह से खूब चर्चा में है।
वह इस मैगजीन के अक्टूबर मंथ के इश्यू की कवर गर्ल भी बनी हैं। इस फोटोशूट में ब्लू थीम देखने काे मिला। इनमें से एक तस्वीर में वह फ्रंट लॉन्ग कट ड्रेस में क्लीवेज शो करती नजर आ रही हैं, ताे एक अन्य तस्वीर में उन्हें सीढ़ियों पर लेटे हुए पाेज देेते देखा जा सकता है।