पन्ना। MBBS के दो छात्रों की मौत की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 4 से 5 बजे के बीचे तीन युवक धवारी बांध घूमने गए थे। इसी दौरान तीनों बांध में नहाने के लिए उतर गए। वह नहाते हुए गहराई में चले गए। इस दौरान कृष्णा और अरविंद डूब गए और अभिषेक तैरकर बाहर आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाला।
घटना अजयगढ़ कस्बे के पास स्थित धवारी बांध की है जानकारी के अनुसार तीन दोस्त घूमने आये थे। एमबीबीएस के तीन छात्रों में से 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में एक छात्र इंदौर और एक पन्ना का था।
पुलिस ने बताया कि अजयगढ़ निवासी कृष्णा गुप्ता एमजीएम (महात्मा गांधी मेमोरियल) कॉलेज इंदौर में एमबीबीएस का प्रथम वर्ष का छात्र है। वह अपने दो सहपाठी उमरिया जिले के अरविंद प्रजापति व राजस्थान के पीपलखेड़ा निवासी अभिषेक बैरवा के साथ अपने गृह जिले घूमने आया था।