
16th Installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana In Katni: पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव का आयोजन 6 दिसंबर से 15 जनवरी 2024 तक होगा। कटनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त हेतु आधार से बैंक खाता लिंकिंग, ई-के.वाईसी एवं लैंड लिंकिंग की कार्यवाही 15 जनवरी तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के अनुक्रम में अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने 15 जनवरी 2024 पी.एम. किसान सैचुरेशन ड्राईव क्रियान्वित करने के निर्देश दिए है।
अपर कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पी.एम. किसान सैचुरेशन ड्राईव के तहत योजना के एक्टिव हितग्राहियों एवं ई केवाईसी, एनपीसीआई हेतु लंबित हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर 15 दिसंबर को चस्पा की जायेगी। योजना के तहत 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक कैंप का आयोजन किया जायेगा। 23 दिसंबर अथवा 25 दिसंबर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाकर छूटे हुए पात्र एवं अपात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन किया जायेगा। ड्राईव के तहत 26 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक पी.एम.किसान पोर्टल पर डाटा अद्यतन की कार्यवाही की जायेगी तथा 6 जनवरी से 15 जनवरी तक भू-स्वामियों के आधार डाटा एंट्री हेतु डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जायेगा। जबकि 6 दिसंबर से 15 जनवरी 2024 तक सोशल मीडिया केंपेनिंग तथा 15 जनवरी 2024 तक सेल्फ रजिस्ट्रेशन केसों का निराकरण किया जायेगा।