लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16‑घंटे की बहस: विपक्ष चुनी रणनीति, सरकार दे रही ‘राष्ट्रीय आत्मविश्वास’ का संदेश
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16‑घंटे की बहस: विपक्ष चुनी रणनीति, सरकार दे रही ‘राष्ट्रीय आत्मविश्वास’ का संदेश

लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16‑घंटे की बहस: विपक्ष चुनी रणनीति, सरकार दे रही ‘राष्ट्रीय आत्मविश्वास’ का संदेश। संसद में आज से ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा शुरू होने जा रही है। आज लोकसभा में चर्चा होगी, जिसके लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है। राज्यसभा में भी चर्चा के लिए इतना ही समय तय किया गया है, जहां मंगलवार को दोनों पक्षों के सदस्यों को बोलने का मौका दिया जाएगा।
लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16‑घंटे की बहस: विपक्ष चुनी रणनीति, सरकार दे रही ‘राष्ट्रीय आत्मविश्वास’ का संदेश
आज लोकसभा में चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh on Operation Sindoor) करेंगे। वहीं कांग्रेस की ओर से सबसे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Operation Sindoor) बोल सकते हैं। भाजपा और कांग्रेस में बड़ी संख्या में बोलने की अच्छा व्यक्त की है।
Operation Sindoor debate LIVE Updates
- कांग्रेस की ओर से विभिन्न सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है। वहीं खबर है कि शशि थरूर की ओर से कोई प्रस्ताव पार्टी को नहीं मिला है। सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनियाभर में प्रतिनिधि मंडल भेजे थे, जिनमें शशि थरूर प्रमुख रूप से शामिल थे।
- थरूर ने देश-विदेश में ऑपरेशन सिंदूर और मोदी सरकार की तारीफ की, जबकि कांग्रेस पार्टी का रुख बिल्कुल विपरीत रहा। इस कारण थरूर और पार्टी के रिश्तों में दरार आ गई। आशंका यह भी है कि थरूर चर्चा के दौरान सदन में ही न रहें।
- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर लिखा, जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा।