Automobile

125cc इंजन और 65kmpl लाजवाब माइलेज के साथ मार्केट में लेगी दस्तक TVS Raider 125 bike

125cc इंजन और 65kmpl लाजवाब माइलेज के साथ मार्केट में लेगी दस्तक TVS Raider 125 bike दोस्तों अगर आप भी अपने लिए न्यू bike लेने का सोच रहे लेकिन बजट थोड़ा कम हो तो आप आसानी से टीवीएस कंपनी की ओर से आने वाली न्यू स्पोर्ट bike को ले सकते हो।जिसमे आपको 125cc का इंजन दिया जायेगा।साथ ही 60km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।

TVS Raider 125 bike फीचर्स 

TVS Raider 125 bike के फीचर्स की बात करे तो आपको ये bike में कनेक्टिविटी के तौर पर कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे।जैसे की रिवर्स LCD डिस्प्ले जिसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी के दौरान आप ब्लूटूथ कॉल अलर्ट, SMS, वॉइस असिस्ट और नेविगेशन जैसी खूबियों का सपोर्ट करेंगे।इतना ही नहीं Eco और Power दो राइड मोड मिलते साथ ही Idle Stop-Start सिस्टम और USB चार्जिंग पोर्ट का फीचर भी शामिल है।

TVS Raider 125 bike इंजन परफॉर्मेंस

TVS Raider 125 bike के इंजन की बात करे तो आपको ये bike में 124.8cc का 3-Valve, एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया जायेगा।जो अपनी क्षमता के मुताबित लगभग 7500rpm पर 11.2PS की पावर और 6000rpm पर 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करने में पूरी और से सफल होगा।वही 108km प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ ये bike 1 लीटर में आसानी से 65km प्रति लीटर का शानदार माइलेज देगी।

TVS Raider 125 bike कीमत

TVS Raider 125 bike के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 1.50 लाख बताई जा रही।125cc इंजन और 65kmpl लाजवाब माइलेज के साथ मार्केट में लेगी दस्तक TVS Raider 125 bike

Back to top button