
0-6 इशारे पर मिला शाबाश का उपहार, कयामत तक नहीं भुला पाएंगे… हारिस रऊफ को पाक रक्षा मंत्री का बचकाना समर्थन पाकिस्तान के साथ रविवार की शाम खेले गए एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की है. भारत ने पाकिस्तान 6 विकेट हराकर दूसरी बार उसका शिकस्त से सामना करवाया है. दुबई में होने वाला यह मुकाबला सियासी तौर पर भी काफी चर्चा है, पहला तो यह कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद गन चलाने वाला सेलिब्रेशन किया. इसके अलावा हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसी हरकत की जिसके बाद वो ट्रोल होने लगे हैं. इस पर अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान आ गया है।
हारिस रऊफ पर क्या बोले ख्वाजा आसिफ?
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है,’हारिस रऊफ ने सही किया, कम करके रखा, क्रिकेट मैच तो होते रहते हैं लेकिन 0/6 की हार भारत कभी नहीं भुलाएगा और दुनिया भी याद रखेगी. ख्वाजा आसिफ ने हारिस रऊफ को शाबाशी भी दी है.’ कई वेरिफाइड हैंडल से ख्वाजा आसिफ का यह बयान वायरल हो रहा है. तुर्किया उर्दू (@TurkiyeUrdu_) नाम के X हेंडल से भी उनका यह बयान पोस्ट किया गया है। 0-6 इशारे पर मिला शाबाश का उपहार, कयामत तक नहीं भुला पाएंगे… हारिस रऊफ को पाक रक्षा मंत्री का बचकाना समर्थन