मध्यप्रदेश

सरकार का बड़ा फैसला : अगले सत्र से सुबह 8.45 बजे से खुलेंगे प्रायमरी व प्ले स्कूल

भोपाल। प्रदेश के करीब 83 हजार 962 प्रायमरी और प्ले स्कूल अगले सत्र 2018-19 से सुबह 8.45 बजे से खुलेंगे। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

उन्होंने बताया कि अभिभावकों की लगातार शिकायतें आ रही थीं कि बच्चों को सुबह स्कूल भेजने से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों को लगातार सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं हो रही हैं। इतना ही नहीं बच्चे सुबह स्कूल जाने में भी आनाकानी करते हैं।

इन सभी बातों को देखते हुए मंत्री ने यह निर्णय लिया है। मंत्री का कहना है कि सर्दी के मौसम से इस नियम का कोई वास्ता नहीं है। यह नियम अगले सत्र से प्रदेश के सभी प्रायमरी और प्ले स्कूलों में लागू होगा।

Leave a Reply

Back to top button