katniLatestमध्यप्रदेश

संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता यात्रा का कटनी जिले में प्रवेश पर भव्य आगवानी

कटनी। आज बुधवार को जिले में संत शिरोमणि रविदास महाराज की समरसता यात्रा का भव्य आगमन हुआ। कटनी जिले में प्रवेश पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। कटनी जिले के ग्राम धनवाही में सुबह से ही यात्रा का स्वागत करने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने सर्वप्रथम यात्रा में संत रविदास जी की चरण पादुका सिर पर रख कर यात्रा की आगवानी की। साथ मे यात्रा प्रभारी रवि खरे ने चरण पादुका की पूजा अर्चना करते हुए पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस अवसर वरिष्ठ भाजपा नेता, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी थी।ग्राम धनवाही में समरसता यात्रा की आगवानी के बाद यह यात्रा उमरियापान की ओर प्रस्थान कर गई।

साथ मे बड़ी संख्या में स्थानीय जन तथा यात्रा के साथ चल रहे प्रतिनिधि शामिल थे। बहोरीबंद विधानसभा के ग्राम धनवाही से बड़वारा विधानसभा के ग्राम पंचायत उमरिया पान तक के रास्ते मे जगह-जगह जनप्रतिनिधियों आम जन द्वारा समरसता यात्रा का स्वागत किया गया। जगह जगह यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संत रविदास जी की चरण पादुका ओं को सिर पर रखकर उनके प्रति भाव प्रगट किये।

जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने कहा कि सरकार द्वारा संत शिरोमणि रविदासके मंदिर निर्माण के लिए यह समरसता यात्रा निकाली है जिससे जन जन तक संत रविदास जी के विचारों को पहुंचाया जा सके। यात्रा प्रभारी रवि खरे ने कहा कि आज इस यात्रा से अनुसूचित जाति वर्ग ही नहीं हर वर्ग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। लोगों को संत रविदास जी के मंदिर निर्माण में स्वयं की सहभागिता का बोध हो रहा है। 25 जुलाई से 13 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस समरसता यात्रा निकालकर एक सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है।

सागर में संत शिरोमणि रविदास महाराज के मंदिर का निर्माण होगा। इस मंदिर निर्माण से आम जनमानस में देश प्रेम व समानता समरसता एकता की भावना का प्रवाह होगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी, पूर्व विधायक मोती कश्यप, यात्रा प्रभारी रवि खरे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, जिला महामंत्री राजेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रणवीर कर्ण, सुरेश राय, वरिष्ठ नेता ललित जायसवाल, राजा चौरसिया, जिला मंत्री  विजय दुबे,  शिवम शर्मा, श्रीमती सुषमा सिंह, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवकुमार चौधरी,  सचिन तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता पंकज राय, जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे,  जितेंद्र अरोरा, सोहन सिंह ने शामिल होकर कहा कि संत शिरोमणि व संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर का सच्चा सम्मान व भाजपा सरकार द्वारा इस तरह के विविध सामाजिक कार्यक्रमों द्वारा किया जा रहा है।

Back to top button