
शादी कराने को छोड़ हर वादा निभाउंगा । चुनाव का मौसम हो तो वोट लेने के लिए नेता जनता से तरह-तरह के वादे करते हैं। लोग भी नेता से ज्यादा काम कराने के लिए अपनी लिस्ट तैयार रखते हैं। लेकिन राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने समर्थकों से खुलकर यह कह दिया है कि यदि इस बार भी उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो वे ‘एक काम’ नहीं कराएंगे। यह काम है शादी कराने का।
बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए वे हर तरह का काम करते रहे हैं। आगे भी जनता का हर काम करने के लिए वे सदैव उपलब्ध रहेंगे। हल्के-फुल्के अंदाज़ में उन्होंने कहा कि शादी कराने को छोड़कर वे किसी भी काम के लिए तैयार रहेंगे।
तीन बार लगातार जीत दर्ज कर चुके
गोविंद सिंह डोटासरा सीकर जिले की लक्ष्मण गढ़ विधानसभा सीट पर तीन बार लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं। इस बार वे जीत का चौका जड़ने के लिए तैयार हैं। स्थानीय लोगों में पकड़ के कारण इस बार भी उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। उनका मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार से है। हालांकि डोटासरा के काम और स्थानीय लोगों पर पकड़ के कारण उनका दावा मजबूत है।
लक्ष्मणगढ़ के रामजी ने बताया कि उनके क्षेत्र में सरकार ने ठीक काम किया है। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है और विभिन्न योजनाओं के सहारे सरकार ने कमजोर वर्गों को मजबूत बनाने का काम किया है। इसका असर सीकर जिले के हर क्षेत्र में पड़ रहा है और सरकार को इसका लाभ मिल सकता है।
युवा योगेश कुमार का कहना है कि सरकारी नौकरियों की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार सरकार नहीं रोक सकी है। भर्ती परीक्षाओं के पहले ही पेपर लीक होने से युवाओं का भरोसा टूटा है। इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध कदम उठाने में सरकार ने बहुत देर कर दी। यदि सरकार समय रहते कदम उठाती और ज्यादा नौकरियों की भर्ती निकालती, तो उसे काफी लाभ मिल सकता था।