मध्यप्रदेश

शहीद की बेटी के विवाह में सीएम शिवराज ने निभाया पिता का फर्ज, देखें तश्वीर

भोपाल । सिमी आतंकियों के हमले में शहीद हुए रमाशंकर यादव की इकलौती बेटी सोनिया की शादी शुक्रवार को अलग अंदाज में हुई।

2016 12image 11 29 197574000cmshivraj1 ll

शहीद हो चुके पिता तो इस शादी में शरीक न हो सके, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी जगह ले ली। ग्वालियर जाने से पहले वे उस मैरिज गार्डन जा पहुंचे, जहां शादी समारोह होना तय था।

images 18 1गार्डन के गेट और स्टेज में कुछ कमियां नजर आईं तो मुख्यमंत्री ने उन्हें बेहतर करवा दिया। बारातियों के लिए खाने का जायजा लिया और ग्वालियर के लिए रवाना हो गए। इससे पहले कुछ अफसरों को छोटी-छोटी बातों का भी ख्याल रखते हुए पाबंद कर गए।

images 19 1

मुख्यमंत्री ग्वालियर से लौट आए। राज्यमंत्री विश्वास सारंग भी साथ थे। बारात का स्वागत किया, कमियों के लिए क्षमा भी मांगी बारात मैरिज गार्डन पहुंची तो मुख्यमंत्री ने बारातियों को स्वागत किया।

images 20 1

दूल्हे को घोड़ी से उतारा, द्वार पूजा करवाई और फिर हाथ पकड़कर स्टेज तक ले गए। वरमाला के दौरान भी स्टेज पर बेटी के पिता की तरह मौजूद रहे। सोनिया को भेंट स्वरूप जीएडी में सहायक ग्रेड-3 का नियुक्ति पत्र भी दिया। बारातियों से घूमकर खाने के लिए कहा और कुछ कमियों को लेकर हाथ जोड़कर क्षमा भी मांग ली।

सरकार करवाएगी हर शहीद की बेटी की शादी एक महिला एसडीएम को सोनिया की साज-सज्जा की जिम्मेदारी दे दी। आठ सरकारी वाहन नाते-रिश्तेदारों को घर से मैरिज गार्डन तक लाने ले जाने के लिए लगा दी गई थीं। हर कोई हैरान था, क्योंकि शिवराज को मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ पिता की जिम्मेदारी निभाते हर किसी ने नहीं देखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button