विधायक संजय पाठक से सम्मानित हुए होनहार, लैपटॉप-टैब पाकर खिल उठे चेहरे

कटनी। विधायक संजय पाठक ने आज कैमोर नगर परिषद द्वारा आयोजित कैमोर गौरव सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, टैबलेट एवं प्रस्तिपत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही नगर के शिक्षकों, व्यवसाइयों, पत्रकार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले नागरिकों का भी शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री संजय पाठक ने अपने संबोधन में नगर परिषद के उपलब्धियों भरे हुए एक वर्ष के कार्यकाल की सराहना की उन्होंने कहा कि नगर में विकास के अनेकों कार्य हुए है । आगे भी सभी के सहयोग से नगर विकास का ये कार्य लगातार जारी रहेंगे। कैमोर को 26 करोड़ से बायपास, युवाओं को तकनीकी शिक्षा के लिए आईटीआई स्वीकृत हुआ है ।
नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा अथक परिश्रम से अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं अभिनंदन करती हूं उनको लैपटॉप, टैबलेट दिए गए हैं आप सभी बच्चें दूसरों के लिए उदाहरण बने है, हमने सभी पार्षदों के सयुक्त प्रयास से नगर के विकास के लिए एक वर्ष में अनेकों कार्य किए है । उपाध्यक्ष संतोष केवट ने आगे आने वाले समय में नगर विकास के लिए सभी के समजस्य से कार्य करते हुए नगर को विकास के रास्ते पर लेजाने की बात की ।
सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता: संजय पाठक
नगर परिषद कैमोर की यह अच्छी पहल है कि वे छात्रों का सम्मानित करते हैं। इससे बच्चों का हौसला बढ़ता है। कहा कि मुझे हर्ष हो रहा है कि मैं नगर के मेधावियों से मिल रहा हूं। पहले के समय में बेहद ही कम बच्चों की प्रथम श्रेणी आती थी। आज मैं आश्चर्यचकित हूं कि हमारे बीच इतने होनहार हैं। आप लगातार प्रयास करें और इससे ज्यादा आगे बढ़ें।
आप जिस क्षेत्र में जाएं पूरी लगन से काम करें। मेरे मन में विचार है की विधानसभा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों की इंस्टीट्यूट खोला जाए इस दिशा में लोगों के सहयोग से कार्य करने की इच्छा है।
इसके पूर्व ग्राम बड़ारी में में 89.26 लाख की लागत जल जीवन मिशन से नलजल योजना का लोकार्पण किया एवं ग्राम के अन्य वार्डो में नलजल योजना के लिए 45 लाख रूपये स्वीकृत होने की जानकारी प्रदान की ।
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद कैमोर की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा,विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वसुधा मिश्रा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुधा कोल, उपाध्यक्ष संतोष केवट,श्री राजेश गर्ग, उधयराज सिंह चौहान,श्रीमती सुनीता पटेल, अजय शर्मा,मुन्नू दीक्षित, वंशगोपाल दुबे,हाजी गुलाम सहित नगर परिषद कैमोर के पार्षद गण ,प्रशासनिक अधिकारी आम नागरिक उपस्थित रहे।