LatestPolitics

वायनाड में नामांकन भरने से पहले प्रियंका के साथ रोड शो करेंगे राहुल गांधी

कोझिकोड़:। उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत अमेठी सीट के अलावा केरल में वायनाड संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह करीब 11.30 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नितला ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने बताया कि नामांकन के दौरान गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। चेन्नितला ने कहा कि नामांकन पत्र भरने से पहले कांग्रेस प्रमुख रोडशो करेंगे।

09 20 214221380rahul gandhi ll

वासनिक ने दावा किया कि पूरी कांग्रेस पार्टी और यूडीएफ ने राहुल को केरल से चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया था। इसी तरह के निमंत्रण कर्नाटक और तमिलनाडु से भी आए थे। राहुल गांधी बुधवार रात को ही यहां पहुंच गए थे जहां कार्यकर्त्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी जब हवाई अड्डे से बाहर निकले तो बड़ी संख्या में पार्टी के युवा कार्यकर्त्ता स्वागत करते हुए नजर आए। गांधी ने भी अभिवादन किया।

09 20 296901380priyanaka ll

Leave a Reply

Back to top button