katniLatestमध्यप्रदेश

लखापतेरी में फेक्ट्री लगाकर बन रहा था नकली डीजल

कटनी। खाद्य विभाग और माधवनगर पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुये लखापतेरी में नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। इस फेक्ट्री में केरोसिन तथा कुछ अन्य अनुपयोगी आयल को मिक्स कर डीजल बनाया जाता था। मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई केे दौरान खाद्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। खाद्य बिभाग और माधव नगर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप है।

IMG 20180508 WA0003

थाना प्रभारी मनजीत सिंह के अनुसार लखापतेरी में डीजल चोरी और नकली डीजल बनाने की मुखबिर से सूचना मिली थी जिस पर कुछ दिनों से नजर रखी जा रही थी। इसकी जानकारी खाद्य विभाग को दी गई। कल रात यहां दबिश दी गई तो नकली डीजल का टैंकर सहित केरोसिन व आयल बरामद हुए जिनका प्रयोग कर नकली डीजल बनाया जा रहा था। मोके पर खाद्य विभाग ने जांच की तो नकली डीजल की पुष्टि हुई।

IMG 20180508 WA0002

जानकारी के मुताबिक लाखापतेरी में नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री चलने की खबर कई दिनों से पुलिस व खाद्य विभाग को मिल रही थी जिसके बाद यहाँ पर देर रात छापा मारा गया।

मौके से केरोसिन के तीन टैंकर और नकली डीजल बनाने का सामान जब्त किया गया। गोरखधंधे का मास्टरमाइंड अंकू जैन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डेढ़ साल पहले पुलिस ने इसी जगह इसी आरोपी के खिलाफ EC एक्ट सहित अन्य बड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई की थी। केरोसिन चोरी और नक़ली डीजल बनाने के आरोप में अंकु जैन जेल भी जा चुका है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मंजीत सिंह, एसआई धनन्जय पांडे, आरक्षक भुवनेश्वर बागरी, कमल वीरेंद्र सिंह सहित खाद्य विभाग के अधिकारियों व स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Back to top button