राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सांसदीय क्षेत्र अमेठी में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. जहां दो नगर पंचायत और दो नगर पालिका चुनाव के दौरान आए नतीजों में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है. वहीं गौरीगंज नगर पालिका पर सपा प्रत्याशी राजपति देवी ने जीत दर्ज की हैं. वहीं अमेठी नगर पंचायत पर बीजेपी की चंद्रमा देवी ने परचम लहराया है.
गांधी परिवार का गढ़ माने जाने वाला मुसाफिरखाना नगर पंचायत पर निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश अग्रहरि ने जीत दर्ज की हैं. इसी कड़ी में जायस नगर पालिका सीट से बीजेपी प्रत्याशी फिलहाल आगे चल रहे हैं. अगर अब तक के रूझानों पर नजर दौड़ाए तो कांग्रेस के किसी भी प्रत्याशी का कोई भी खाता नहीं खुला है.
बता दें कि अमेठी कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ रहा है और इस गांधी परिवार का अभेद्य किला माना जाता है. अब नगर पालिका के परिणाम अब नई कहानी बयान कर रहे हैं. अब यह किला अभेद्य नहीं रहा. विधान सभा चुनाव में भी कांग्रेस को यहां बस एक ही सीट पर जीत हासिल हुई थी.