katniLatestमध्यप्रदेश

राम काजु किन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम… श्री राम मंदिर अयोध्या का निमंत्रण बांटने में श्वान भी दे रहा सहयोग, देखें VIDEO में अदभुत नजारा

कटनी में एक अचंभित करने वाला दृश्य चर्चाओं में है। यहां श्री राममंदिर की अक्षत आमंत्रण यात्रा में एक श्वान ( कुत्ता) भी घर घर पहुंच कर रामकाज में जुटा है। दरअसल 7 जनवरी को कार सेवकों द्वारा प्रभु श्री राम जी मंदिर अयोध्या जी का निमंत्रण घर घर जाके दिया जा रहा था।

wp 17047057628925389409511855584569

जैसे ही कार सेवक शेर चौक ईश्वरीपुरा वार्ड में प्रभु श्री राम जी का अयोध्या जी मंदिर का निमंत्रण दे रहे थे, उसी समय एक घर से पालतू डॉग जिसका नाम टॉमी हैं, वो ढोल की आवाज सुनकर घर से बाहर आ गया और कारसेवकों के साथ साथ चलने लगा।

उसके मालिक ने 2 बार उसे पकड़ के घर के अंदर भी किया लेकिन वो फिर बाहर आकर कारसेवकों के साथ जाने लगा, पहले तो लोगों को ये नॉर्मल लगा फिर जहां जहां कारसेवक जाते वो उनके साथ साथ चलता गया।

डॉग अपने घर से शेर चौक होते हुए खटीक मोहल्ला से सुक्खन चौक से लक्ष्मी नारायण मंदिर से होते हुए वापस शेर चौक तक लगभग 1 घंटे तक कारसेवकों और अपने मालिक के साथ साथ प्रभु श्रीराम जी मंदिर अयोध्या जी का निमंत्रण बांटने में चलता रहा। वहां मौजूद का कारसेवकों और जो देखता वो सभी ये नजारा देख के आश्चर्यचकित होते रहे लोगो का कहना था कि, प्रभु श्रीराम जी की ही कृपा हैं जो प्रभु श्री राम जी के काम में श्वान ने भी अपना सहयोग दिया और प्रभु श्री जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Back to top button