यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल (Chris Gayle) ने अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में बुधवार को कहर बरपा दिया. टीम अबू धाबी के लिए खेलते हुए उन्होंने 22 गेंद में नाबाद 84 रन उड़ा दिए. क्रिस गेल ने अपनी पारी में छह चौके और नौ छक्के लगाए. यानी 15 गेंद में ही 78 रन ठोक दिए. उनकी इस कातिलाना पारी के बूते टीम अबू धाबी ने मराठा अरेबियंस की ओर से मिले 98 रन के लक्ष्य को साढ़े पांच ओवर में ही हासिल कर लिया. क्रिस गेल ने छक्का लगाकर जीत दर्ज की. अभी तक अबू धाबी टी10 लीग में गेल का बल्ला शांत था लेकिन आज वह खूब गरजा. मराठा अरेबियंस ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 97 रन का स्कोर खड़ा किया था.