क्षेत्रीय खबरें

युवा समागम में भाजयुमो प्रदेश अध्य्क्ष अभिलाष पांडे ने कहा-युवाओं की ताकत से अबकी बार 200 पार

कटनी। हम राष्ट्रवाद विचारधारा वाले संगठन के वह कार्यकर्ता हैं जिसके नेता भारत माता की जय से अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हैं। हमें गर्व होता है, भारतीय जनता पार्टी ही वह पार्टी है जहां एक आम अभिलाष पांडे जैसा कार्यकर्ता प्रदेश अध्य्क्ष बन सकता है। भाजयुमों की ताकत के बल पर अबकी बार 2 सौ पार के लक्ष्य को भाजपा पार करेगी। यह बात कल स्टेट बैंक तिराहे में आयोजित युवा समागम की सम्बोधित करते हुए भाजयुमो के प्रदेश अध्य्क्ष अभिलाष पांडे ने कही । श्री पांडे ने 2018 में विधानसभा चुनाव और 2019 में लोकसभा चुनावों के लिये भाजयुमो कार्यकर्ताओं को अभी से जुटने का आव्हान किया। श्री पांडे का पूरा उद्बोधन हिंदुत्व के एजेंडे के इर्द गिर्द रहा। उन्होंने कटनी में अपने जोरदार स्वागत के लिये आभार जताया और भाजयुमो जिला अध्यक्ष अखिलेश पांडे सहित सभी ज्येष्ठ, कनिष्ठ कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा।

निकली रैली हुआ जगह जगह अभिनन्दन
भाजयुमो प्रदेश अध्य्क्ष का कटनी जिले की सीमा में प्रवेश के साथ ही उत्साही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भव्य आगवानी की स्लीमनाबाद से शुरू हुआ स्वागत का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। कटनी नगर में प्रवेश के बाद बायपास में श्री पांडे का अभिनंदन किया गया उपरांत मुरली ढाबा के समीप, कटाये घाट मोड़, मिशन चौक, आजाद चौक, शेर चौक, झंडा बाजार, सराफा बाजार सहित अन्य स्थानों पर प्रदेश अध्य्क्ष का जोरदार स्वागत किया गया। जीएसटी और नोटबंदी के बेहतर परिणाम आयेंगे
चंडिका नगर स्थित राजगुरू एकेडमी में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जीएसटी और नोटबंदी से किसी भी तरह का निराशा का कोई माहौल नहीं है। यह कांग्रेस के द्वारा उड़ाई जा रही महज अफवाह है। कड़े फैसले के परिणाम सुखद होते हैं। और ऐसा ही होगा। एक प्रश्र के जवाब में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केरल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ता केरल तक पैदल मार्च करेंगे। श्री पांडेय ने कहा कि केरल में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रहीं हैं। हमले के पीछे जिन लोगों के हाथ हैं राज्य की सरकार उन पर कार्यवाई नहीं कर रही। छात्रसंघ चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की स्पष्ट नीति है कि छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। एकेडमी में भाजयुमो नेता सौरभ दुबे, अनंत उरमलिया आदि ने प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया। पत्रकार वार्ता में महापौर शशांक श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

इनकी रही उपस्थिति
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष के नगरागमन पर पीरबाबा में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडे के नेतृत्व में भाजयुमो नेता मृदुल द्विवेदी मयंक गुप्ता, सौरभ दुबे, आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसी तरह कलेक्ट्रेट समीप भाजयुमो के अंकित अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष की आगवानी की यहीं पर हर्ष पांडे तथा उनके साथियों ने जोरदार स्वागत किया। युवा समागम के कार्यक्रम में विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, रामचंद तिवारी, सत्यनारायण अग्रवहरी, रमेश शुक्ला, श्रीमती आशा कोहली, नगराध्यक्ष रामरतन पायल, सत्यव्रत त्रिपाठी, शिल्पी सोनी, समीम बानो, समिता जायसवाल, सपना सरावगी, सुशील सोनी, गजेंद्र राय, नीरज दुबे, समित बहरे, मौसम सिंह, अनंत उरमलिया, लखन साहू, नितिन पांडेय, आशीष चौरसिया, विनोद राय, अजय मिश्रा पप्पू, राहुल ठाकुर, राजेश रजक, निशांत पांडेय, शिवम पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय, नंदू गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिती सदस्य प्रणय पांडेय, राजेश रजक, नंदू गुप्ता, अमित अग्रहरि, मनीष दुबे भरत बर्मन, शरद गौतम, अमित राय, अवकाश जायसवाल, रूद्र प्रताप सिंह, मंदीप पायल, संदीप गुप्ता, राहुल सहजवानी , मंडल अध्यक्ष समित बहरे, मनीष मिश्रा, दीपक बर्मन, तीर्थ पाठक, संतोष द्विवेदी, सचिन बर्मन, अभिलाष चौरसिया, संदीप सोनी, सचिन राय, दिनेश भदौरिया, अमित कोहली, आशीष मिश्रा, आशीष चौरसिया, आशुतोष श्राफ, आशुतोष पांडे, बृजेश सोनी, आशीष निषाद, श्याम निषाद, सोहैल अली, देवांश आनंद, रोनक कोहली, शिवम् शर्मा, मनीष लालवानी, टिंकू तिवारी, पवन श्रीवास्तव, सोनू त्रिपाठी, अमित शर्मा, सचिन गुप्ता, संदीप जैन, उमेश त्रिपाठी, राजा गुप्ता, निशांत पांडेय, गुड्डु साहू, संतोष बर्मन, वैभव चौरसिया, राहुल तिवारी, प्रवीण द्विवेदी, देवराज सिंह, राहुल जैसवाल हर्ष पांडेय, शैलेश श्रीवास्तव, उज्जवल उरमलिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button