EntertainmentFashionमनोरंजन

मैचिंग आउटफिट्स पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Newlyweds दीपवीर

बॉलीवुड डेस्‍क। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को 2 दिन बीत चुके हैं। दोनों ने 14- 15 नवंबर को इटली में प्राइवेट तरीके से शादी की थी। अब वेडिंग फंक्शन्स पूरे होने के बाद जोड़ी मुंबई लौट चुकी है, बॉलीवुड की सबसे फेमस इस नई जोड़ी को देखने के लिए फैन्स में बहुत एक्साइटमेंट दिखाई दी। एयरपोर्ट पर हजारों फैन्स दीपिका-रणवीर के लौटने का इंतजार कर रहे थे।
deepika 1
1. सब्यसाची लुक में दिखे Newlyweds दीपवीर
deepika padukon 1
2. आउटफिट्स से लेकर फुटवियर तक, सब कुछ था मैच
इस दौरान दोनो ने मैचिग आउटफिट्स पहने हुए थे। नई नवेली दुल्हन दीपिका ने गोल्डन रंग के सूट के साथ रेड कलर का बनारसी दुप्पट्टा कैरी किया हुआ था। मांग में सिंदुर, हाथों में लाल रंग का चूड़ा, मंगलसूत्र और हैवी ज्वैलरी पहने दीपिका बहुत खूबसूरत लग रही थी। पति-पति दोनो ने आउटफिट्स के साथ फुटवियर भी मैच करके पहने थे। deepveer
16 07 257924000deepika storysize 650 071114071505 ll
दोनों ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का आउटफिट्स पहना था।
रणवीर की बात करें तो उन्होने गोल्डन कुर्ते के साथ बनारसी बंदगला जैकेट पहन रखी थी जिसका कलर दीपिका के दुप्पटे के साथ मैच कर रहा था।

Leave a Reply

Back to top button