मुलायम की किताब ला सकती है राजनीतिक भूचाल, जानिये कारण
लखनऊ। कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को एक बार फिर जोर का झटका लग सकता है। यह झटका मुलायम सिंह यादव देेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन सफर पर प्रकाशित होने “नरेन्द्र मोदी: द ग्लोबल” लीडर नामक किताब में मुलायम ने नरेंद्र मोदी की तारीफ जो कसीदे पढ़े हैं वो कांग्रेस को बहुत भारी पडऩे वाले हैं। इस किताब के जरीए मुलायम ने तीखे तीर चलाए हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। किताब में मुलायम ने कहा है कि- घपले-घोटाले करना तो कांग्रेस का इतिहास रहा है। आजाद भारत में पहला घोटाला पंडित जवाहर लाल नेहरू के शासनकाल में फौज के लिए जीपें खरीदने में हुआ था। पंडित नेहरू की सरकार ने कमीशनखोरी के चक्कर में भारतीय फौज के लिए घटिया क्वॉलिटी की जीपें खरीदी थीं। तत्कालीन सेना प्रमुख ने उन घटिया जीपों को लेने से मना कर दिया था। उसके बाद वे जीपें बंदरगाह पर खड़े-खड़े सड़ गईं थी।
मोदी से केवल वैचारिक मतभेद
किताब में मुलायम सिंह यादव ने मोदी के साथ अपने वैचारिक मतभेदों को स्वीकार करते हुए कहा है कि उनसे (नरेन्द्र मोदी) वैचारिक स्तर पर हमारा हमेशा विरोध रहा है। लेकिन हमने उनके अच्छे कार्यों की हमेशा तारीफ की है। सेना के पूर्व जवानों के लिए मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को लागू करके बहुत अच्छा काम किया है। हालांकि इसमें अभी भी बहुत सारी विसंगतियां हैं जिन्हें जल्द से जल्द दूर किए जाने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा- मोदीजी की नीति और नीयत दोनों ठीक हैं। हमें पूरा विश्वास है कि मोदीजी देश के मान-सम्मान पर कभी कोई आंच नहीं आने देंगे। मोदी सरकार भारत की पहली सरकार है जिसने सामरिक क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने का फैसला लिया है। मोदी चालिसा जारी रखते हुए मुलायम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दृढ़ इच्छाशक्ति वाले राजनेता हैं। मोदी की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज केंद्र के साथ 18 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं।
कांग्रेस का घोटालों वाला इतिहास
देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा- पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार में खूब घपले-घोटाले हुए हैं। मनमोहन सिंह की सरकार में ऑगस्टा वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में हुए भ्रष्टाचार और पूर्व वायुसेना प्रमुख केसी त्यागी की गिरफ्तारी राष्ट्र के लिए शर्मनाक है। इस घोटाले के आरोपियों ने जांच एजेंसियों को बताया है कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में जो कमीशनखोरी हुई उसमें से बड़ा हिस्सा यूपीए सरकार में शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को दिया गया। यूपीए सरकार के शासनकाल में 2जी और कोयला जैसे घोटाला हुआ है।
कई नामी हस्तियों के विचार
तकरीबन 360 पेज की पुस्तक में मुलायम सिंह यादव के अलावा इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, फेसबुक के फाउंडर चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, टाटा एंड संस के अंतरिम अध्यक्ष रतन टाटा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, योग गुरू स्वामी रामदेव, आर्ट ऑफ लिविंग के फाउंडर श्रीश्री रविशंकर, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी, जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए हैं।
दो वर्ष में लिखी गई पुस्तक
पुस्तक के लेखक राधेकृष्ण और हरिगोविन्द ने बताया कि इस पुस्तक को तैयार करने में उन्हें दो साल से ज्यादा का समय लगा है। पुस्तक के लिए सामग्री जुटाने के लिए उन्होंने बहुत सारी यात्राएं कीं और सैकड़ों लोगों से बातचीत की। जल्द ही इस किताब का विमोचन किया जाएगा।