FEATUREDमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

मुझे लगा 2000 का नोट ढूंढ रहा है-ड्रोन देख बोले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

 दमोह। मुझे लगा 2000 का नोट ढूंढ रहा है-ड्रोन देख बोले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को दमोह में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। भाजपा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने अपनी बात शुरू की और कहा कि सभा में ड्रोन उड़ रहा है।

मुझे लगा ये ड्रोन 2 हजार की चिप लगे नोटों को खोजने यहां आया है। भाजपा ने नोटबंदी कर हमें और आप सबको लाइन में खड़ा कर दिया और यह भरोसा दिलाया कि इस नोटबंदी से देश को फायदा होगा, लेकिन न भ्रष्टाचार कम हुआ और ना देश के हालात बदले। अखिलेश ने कहा कि जो 27 प्रतिशत आरक्षण देगा, हम उसके साथ जाएंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि आज मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर भ्रष्टाचार की एक किताब लिख चुकी है। किताब छोटी है, लेकिन यदि उसमें दिल्ली वालों के घोटाले का हिसाब जोड़ दिया जाए तो वह किताब बहुत मोटी हो जाएगी।

गठबंधन कोई भी हो पीडीए के बिना कुछ नहीं हो सकता। जब उनसे पूछा कि पहले इंडिया महागठबंधन का समर्थन और अब पीडीए की बात तो क्या इंडिया महा गठबंधन खत्म हो गया है।

इस पर उन्होंने कहा कि अगर आपने पहले सपा के सिद्धांत को जाना होगा तो हमने पहले ही कह दिया था कि इंडिया गठबंधन की ताकत पीडीए बनेगी और पीडीए ही है जो इंडिया या किसी भी गठबंधन को ताकत देगा। मुझे उम्मीद है कि धीरे-धीरे देश में जो माहौल बन रहा है वह पीडीए के पक्ष में है। पीडीए की ताकत भाजपा को दिल्ली से हटाने में काम करेगी।

अखिलेश ने कहा पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक भाई ही इस देश को भाजपा से बचा सकते हैं। भाजपा तो बेईमानी करके विधायक को लूट के सरकार बनाती है। मध्य प्रदेश में इसका उदाहरण सभी ने देखा है। उस समय सपा की एक सीट थी, जिससे कांग्रेस की सरकार बनाने में मदद की थी। इस बार मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की अधिक सीटें आएंगी। नतीजों के बाद किस पार्टी का समर्थन करेंगे इस पर उन्होंने कहा कि जो जातिगत जनगणना कराएगा। पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देगा हम उसके साथ जा सकते हैं।

Back to top button