katni

मिशन चौक में जर्जर भवन का छज्जा गिरा,कोई जनहानि नहीं

कटनी। कोतवाली के मिशन चौक क्षेत्र स्थित एक जर्जर भवन के प्रथत तल का छज्जा कल रविवार की शाम अचानक भर-भराकर गिर गया।

अचानक हुए इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। भवन का जर्जर हिस्सा गिरने की सूचना पर मौके पर तत्काल कोतवाली प्रभारी शैलेष मिश्रा, नगर निगम कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा दल बल सहित पहुंचे। जहां पर पूरे भवन की जांच की गई।

नगर निगम कार्यपालन यंत्री ने बताया कि भवन का कुछ हिस्सा जर्जर था। प्रथम तल के छज्जे को जर्जर होने के कारण हटवा दिया गया है। भवन के ग्राउंड फ्लोर में चार दुकानें संचालित हैं। हालांकि दुकानें जर्जर नहीं हैं। जो हिस्सा जर्जर था उसे नगर निगम की टीम ने हटवा दिया है। जर्जर हिस्सा गिरने के दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Back to top button