मध्यप्रदेश
महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ खाया जहर, तीनो की मौत

महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ खाया जहर तीनो की मौत
बीमारी से 1 वर्ष पूर्व पति को हुई थी मौत तब से व्यथित थी महिला
जबलपुर । मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खुर्द एक महिला अनुराधा चौबे ने अपने दो बच्चों के साथ सल्फास खाकर जान दे दी जानकारी मिली है कि महिला का पति 1 वर्ष पूर्व ही निधन हो चुका था जिसके बाद उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी l
प्रथम दृष्टया सल्फास खाने के कारण मृत्यु होने का पता चला है lपुलिस की जांच और विवेचना जारी है।
उसकी ओर दोंनो बच्चों की हालत नाजुक होने पर अस्पताल ले गए । काफी प्रयास के बाद तीनो को नही बचाया जा सका ।
पुलिस ने कमरा शील कर दिया हैं। यहाँ सल्फास की शीशी जब्त की गई हैं ।