katniLatestमध्यप्रदेश

कटनी में पुरूष तो उमरिया में महिला आरक्षक ने खाया जहर, अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप!

कटनी एवं उमरिया पुलिस मोहकमे में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब कटनी में एक आरक्षक ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। यह मामला चल ही रहा था कि तभी खबर मिली पड़ोसी जिले उमरिया से यहां एक महिला आरक्षक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की । फिलहाल दोनो की हालत स्थिर है।

महिला आरक्षक अनूपपुर से सीएम की ड्यूटी करके लौटी

उमरिया जिले के थाना कोतवाली में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक हेमलता सिंह का सामने आया है। जिसमें वह अभी 1 दिन पहले सीएम के अनूपपुर अमरकंटक दौरे के दौरान वह महिला आरक्षक अनूपपुर से सीएम की ड्यूटी करके लौटी है। जिसके बाद वह अचानक जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन-फानन में लोगों के द्वारा महिला प्रधान आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। हालांकि महिला आरक्षक के द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की क्या वजह रही है इसका पता नहीं चल सका है। कोतवाली पुलिस भी इसका पता लगाने के प्रयास में है लेकिन महिला प्रधान आरक्षक के द्वारा फिलहाल कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है।

देर रात कटनी में भी आरक्षक ने खाया जहर

वहीं दूसरा मामला देर रात कटनी जिले से सामने आया है। जहां एक प्रधान आरक्षक के द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया गया  प्रधान आरक्षक की ड्यूटी किसी पुलिस अधिकारी के बंगले पर रही है और उसने ड्यूटी के दौरान जहरीला पदार्थ खा लिया है। आनंन् फानन में पुलिस के द्वारा प्रधान आरक्षक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों प्रधान आरक्षक अपने ड्यूटी और वरिष्ठ अधिकारियों से परेशान रहे हैं जिसके चलते उनके द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया है। फिलहाल घटना की वजह स्पष्ट नहीं है उनके बयान या बताने के आधार पर ही किसी भी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

Back to top button