मध्यप्रदेश
महिला अपराध को लेकर CM शिवराज का पुलिस अफसरों को अल्टीमेटम

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, एसपी के साथ वीडियो कांन्फ्रेंस की। सीएम ने भोपाल में छेड़छाड़ की घटना और प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अफसरों को सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि गुंडों और मनचलों पर सख्ती दिखना चाहिए, वरना अफसरों के तबादले कर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब मैं कहता हूं उसके बाद ही पुलिस कार्रवाई करती है। पुलिस सड़कों पर दिखना चाहिए। गर्ल्स कॉलेज और हॉस्टल के आसपास मुस्तैदी से काम हो।







