क्षेत्रीय खबरें

भैंस को कुचलते पलट गया ट्रक

कटनी/ रीठी। जिले के समीप ग्राम खड़ौला में आज दोपहर एक ट्रक ने 5 भैंस को कुचल दिया । घटना स्थल पर ही भैंसों की मौत हो गई जबकि भैंस से टकराकर ट्रक भी पलट गया। जिससे चालक और क्लीनर घायल हो गए। घटना कटनी सीमा के खडोला से महज आधा किमी पन्ना के शाहनगर मार्ग पर घटित हुई। ट्रक छतरपुर का बताया गया है।

ट्रक क्र mp 20 ,hb 2370 में लोहे के एंगल लोड थे। ट्रक कटनी से पन्ना की ओर जा रहा था । ट्रक पलटने से चालक सुरेन्द्र सुक्ला तथा परिचालक अशोक भी घायल हो गए जिन्हें शाहनगर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस को सुचना मिलने पर शाहनगर थाना प्रभारी पुलिस दल लेकर घटना स्थल पहुचे। जानकारी के अनुसार चालक की लापरवाही से उक्त घटना घटी। दरअसल यहाँ एक अँधा मोड़ है जहां चालक वाहन को संभाल नही सका और भैंसों को कुचलता पलट गया। सभी भैंस सुगरहा गांव के किसान सायराम यादव पिता मुन्नी लाल यादव की थी।थाना प्रभारी एस एस परिहार के अनुसार पशु चिकित्सक को सुचना दी गई किन्तु पोस्टमार्टम की सुविधा नहीं होने से भैसों का पंचनामा तैयार किया गया। आरोपी चालक पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई है।

Leave a Reply

Back to top button