katni

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष घोषित, जानें किसे मिला दायित्व

कटनी। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला कटनी की प्रदेश के संगठन सह-महामंत्री अतुल राय, प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा के निर्देश उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी की सहमति एवं संबंधित भाजपा मंडल अध्यक्षों की अनुशंसा पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक शंभू बर्मन ने जिले के 07 मंडलों के मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है ।ग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष इस प्रकार है 

  • कटनी नगर मंडल से वीरेन्द्र प्रसाद साकेत,
  • कटनी ग्रामीण से चंदन पटेल,
  • बहोरीबंद मंडल से रामविशाल साहू ,
  • स्लीमनाबाद से रामजी कुशवाहा,
  • रीठी मंडल से शंकर बर्मन,
  • बरही मंडल से वीरेन्द्र गौतम,
  • सिनगौड़ी मंडल से सुनील सिंह

की नियुक्ति कर घोषणा कर दी गयी है ।

शेष मंडलों के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति शीघ्र की जावेगी । जिला संयोजक शंभू बर्मन ने सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के दिये गये दायित्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करते हुए मिशन 2018 एवं 2019 के लिए कार्य करें ।

Leave a Reply

Back to top button
close